Tuesday, March 26, 2019

पहेली

अगर आप को पसंद आये तो शेयर करना मत भूले  ।🙋🙋🙋





· प्रश्न : खिलाओ तो मैं जीवित रहूंगी पिलाओगे तो मैं मर जाऊंगी मैं कौन हूं ?

· उत्तर : आग

· प्रश्न : किस प्रकार के room में कोई दरवाजा नहे होता ।

· उत्तर :  mushroom

· प्रश्न: क्या चीज़ टूटतीं है तो आवाज नही आता न आँख से दिखाई पड़ता

· उत्तर : Promise

· प्रश्न :आपकी क्या ऐसी चीज़ है जिसे देने से वो आप की नही होती ।

· उत्तर : Secret🕵️

· प्रश्न : अप्प मेरे skin निकालो मैं नही रोऊंगा पर आप रो दोगे मैं कौन हु ?

· उत्तर : प्याज

· प्रश्न : कल्पना करिए कि आप ऐसे कमरे में है जो बिल्कुल अंधरे में हो और उसमें कोई दरवाजा खिड़की नहे है जिससे आप बाहर आ सके ।आप उस कमरे से बाहर कैसे आएंगे ?

· उत्तर : आप कल्पना करना बंद कर दीजिए .

· प्रश्न :   rainbow के अंत मे क्या रहता है  ?
· उत्तर: w





br />










प्रश्न : वो क्या है जो आता है पर कभी पहुचता नही  ?

· उत्तर : Tomorrow  आने वाला कल

· प्रश्न (1). एक आदमी ने अपनी बेटी को एक चीज़ दिया और कहा जब तुम्हें भूख लगे तो कहा लेना प्यास लगे तो पी लेना और ठंड लगे तो जला लेना ।  उसने अपनी बेटी को क्या दिया

· उत्तर- नारियल

· प्रश्न (2). एक बार दामाद ने अपने ससुर को फ़ोन कर के कहा कि पिताजी मैं महीने के किसी भी दिन आऊंगा और मैं जिस तारीख को आऊंगा मुझे उतने ग्राम के सोने की अंगुठी चाहिए ।
· ससुर सोनार के पास गया और कहा कि मुझे एक से इकतीस ग्राम की सोने की अंगूठी बना दो ।
· ससुर ने सारी बात सोनार को बता दी सोनार सारी बात सुन कर  सिर्फ पाँच अंगुठी बनाया और कहा ले जाओ किसी भी दिन आएगा काम चल जाएगी ।
· सोनार ने कौन सी अंगुठी बनाया ?👈👈👍

· उत्तर .- 1, 2, 4, 8, 16, ग्राम😂😂

· प्रश्न (3) . एक गाय के गले में 5 फिट की लंबी रस्सी बँधी हुई है, 15 फिट की दूरी पर चारा रखा गया है, वह चारे को कैसे खायेगी?

· उत्तर.- रस्सी गाय के गले मे बधी है गाय रस्सी में नही बधी है इसलिए चारा कही हो गाय आराम से कहा सकती है

· प्रश्न (4).  एक वर्ग ताजिया लेकर जा रहा है, बीच रास्ते में पीपल के पेड़ की.
डाली पड़ जाती है, एक वर्ग रास्ता बदलने को तैयार नहीं, दूसरा वर्ग पीपल की डाली काटने को तैयार नहीं, संघर्ष की स्थिति बन जाती है, आप वहाँ के एसडीएम हैं, क्या करेंगे?

· उत्तर.- डाली काटी हुई है









· प्रश्न (5).  एक पुल की चौड़ाई सिर्फ इतनी है कि एक ट्रक आ सकता है या जा सकता है, दो ट्रक वाले आमने-सामने आ जातें हैं, वे पुल को कैसे क्रास करेंगे?

· उत्तर . ट्रक नही आ सकता पर ट्रक वाले आ जा सकते है।

· प्रश्न (6) . एक मंदिर आठ हाथ ऊँचा है, उसमें दस हाथ वाली दुर्गा जी की मूर्ति रखनी है, कैसे रखा जायेगा , जबकि मूर्ति में कोई परिवर्तन नहीं करना है?

· उत्तर.- दूर्गा जी के दस हाथ है वो दस हाथ ऊँची नही है🖐️🖐️🖐️








· (7.) प्रश्न : एक टोकरी में प्रतिमिनट पहले से दूना अंडा रखा जाता है, इस प्रकार टोकरी एक घंटे में भर जाती है, चौथाई टोकरी भरने में कितना समय लगेगा?

· उत्तर .- 58 मिनट

· प्रश्न (8) एक इंस्पेक्टर मर्डर रिपोर्ट लिखता है
· व्यक्ति को सीने में गोली मारी गई
· गोली लगने के समय घर में कोई मौजूद नहीं था।
· गोली लगते समय व्यक्ति पेपर पढ रहा था जिसका पेज संख्या 7 एवं 8 आमने-सामने खुला था।
· एस.पी रिपोर्ट देखते ही समझ जाता है कि रिपोर्ट गलत लिखी गई है, कैसे?


· उत्तर-  किसी भी क़िताब में पेज न. 7 ,8 एक साथ नही खुलता।

· प्रश्न (9) : आपसे एक प्रश्न पूछा रहा हूँ, उत्तर क्या है।

· उत्तर: इसमे आप से प्रश्न नही पूछा जा रहा है उत्तर ही क्या है।

· प्रश्न (10) : एक मेज पर दो प्लेट में एक-एक अंडे रखे गयें हैं, एक गिर कर टूट गया, प्लेट में कितने अंडे बचे?

· उत्तर : 2 अण्डे

· प्रश्न (11) : एक अंडा उबलने में 10 मिनट का समय लगता है तो 10 अंडे उबलने कितना समय लगेगा?

· उत्तर : 10     मिनट





br />.


· प्रश्न (12): . पन्द्रह सेकंड में 1 से 100 तक गिनती लिखकर दिखाइए?

· उत्तर : 1 से 100

· प्रश्न (13) . किस पक्षी के सिर पर पैर होतें हैं?

· उत्तर : सभी चिड़िया के सिर पर ( पंख) पैर होते है

· प्रश्न (14). अकबर के समय आगरा में भयंकर बाढ़ आई, पूरा आगरा डूब गया लेकिन ताजमहल बच गया, कैसे?

· उत्तर : ताज महल अकबर के समय नही बना था । शाहजहां के समय बना था।

· प्रश्न  (15). एक व्यापारी लाई से भरी बोरी नाव से लेकर जा रहा था, तेज धारा में नदी के बीच में बोरी खुल गई तथा सारा लाई बहने लगी, व्यापारी बोला एक लाई को नहीं बहने दूँगा, उसने कौन सा उपाय अपनाया?

· उत्तर :  उसने एक पकड़ लिया सब छोड़ दिया इस तरह उसने एक लाई बहने नही दिया।







Thanks so much 

1 comment: