Friday, March 8, 2019

Watch this page
Edit
१.
तरवर से इक तिरिया उतरी उसने बहुत रिझाया
बाप का उससे नाम जो पूछा आधा नाम बताया
आधा नाम पिता पर प्यारा बूझ पहेली मोरी
अमीर ख़ुसरो यूँ कहेम अपना नाम नबोली

उत्तर—निम्बोली

२.
फ़ारसी बोली आई ना
तुर्की सोच न पाई ना
हिन्दी बोलते आरसी
आए मुँह देखे जो उसे बताए

उत्तर—दर्पण

३.
बीसों का सर 🧑🧑काट लिया
ना मारा ना ख़ून किया

उत्तर—नाखून👈👈

४.
एक गुनी ने ये गुन कीना, हरियल पिंजरे में दे दीना।
देखो जादूगर का कमाल, डारे हरा निकाले लाल॥

उत्तर—पान

५.
एक परख है सुंदर मूरत, जो देखे वो उसी की सूरत।
फिक्र पहेली पायी ना, बोझन लागा आयी ना॥

उत्तर—आईना😂🤣😅

६.
बाला था जब सबको भाया, बड़ा हुआ कुछ काम न आया।
खुसरो कह दिया उसका नाँव, अर्थ कहो नहीं छाड़ो गाँव॥

उत्तर—दिया😝😛😍🤩

No comments:

Post a Comment